Ranchi : झारखंड में अब कोरोना की जांच ₹50 में होगी. अब आम लोग ₹50 में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट (RAT kit) के माध्यम से ₹50 में कोरोना की जांच करा सकेंगे. पूर्व में इसकी दर ₹ 150 थी.
साथ ही RT-PCR द्वारा कोरोना की जांच कराने पर ₹300 लगेगा. पहले यह दर ₹400 थी. साथ ही RT-PCR के लिए मरीज के घर जाकर Sample लेने पर अतिरिक्त ₹100 लगेंगे.
राज्य सरकार ने समीक्षा कर नई दरों का निर्धारण किया है. सरकार के एक आदेश में कहा गया है कि राज्य के निजी लैब, नर्सिंग होम, प्रयोगशाला, हॉस्पिटल क्लीनिक कोरोना जांच के लिए नई दर निर्धारित कीमत से अधिक नहीं ले सकते हैं.
झारखंड में अब ₹50 में करा सकेंगे कोरोना जांच

Leave a Reply