रांची के मोरहाबादी में हुए गैंगवार मामले में 5 अपराधियों को रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है।
27 जनवरी को रांची के मोराबादी में गोलीकांड में शामिल 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 27 जनवरी को मोराबादी स्थित गुटका चौक के पास 2:00 बजे गोलीबारी की घटना घटी थी जिसमें तीन लोगों को गोली मारी गयी थी। गैंगवार की घटना में इलाज के क्रम में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी।
रांची पुलिस ने गोलीबारी कांड के उद्भेदन एवं सम्मिलित अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठन किया था। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश में पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एसआईटी गठन किया गया था, जिसमें कुल चार अलग अलग टीम बनाकर रांची जिला अंतर्गत कई क्षेत्रों , कई शहरों और कई राज्यों में छापेमारी की गई। एसआईटी द्वारा का त्वरित कार्रवाई करते हुए एवं घटना कार्य करने वाले पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। अपराधियों ने गैंगवार में शामिल होने की बात को स्वीकार कर ली है। अपराधियों के निशानदेही पर गोलीबार काण्ड में इस्तेमाल होने वाले गोली, हथियार और मोटर साइकिल को बरामद कर लिया गया है।
इनको किया गया गिरफ्तार
बिहार के गया जिले के ज्ञान रंजन उर्फ ज्ञान प्रकाश
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के संदीप कुमार
सोनू कुरैशी बिहार के गया जिले के
रवीश भारद्वाज बिहार के गया जिले के
रांची के बिट्टू खान
बरामद किया गया सामान
एक देसी कट्टा चार जिंदा गोली दो देसी पिस्टल चार जिंदा गोली ग्लैमर ब्लू रंग का मोटरसाइकिल
Leave a Reply