गिरिडीह की भालपहाड़ी के में बराकर नदी पर नया डैम बनाया जायगा। सेंट्रल वाटर कमीशन और डीवीसी मिलकर डैम का निर्माण करेगी। भालपहाड़ी डैम परियाेजना में 6 हजार कराेड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। टुंडी स्थित चडरीपहाड़ी और गिरिडीह के भालपहाड़ी के बीच बराकर नदी पर डैम बनाया जा सकता है। बराकर नदी पर भालपहाड़ी डैम प्राेजेक्ट तिलैया एवं मैथन डैम के बनाया गया है। भालपहाड़ी डैम बराकर नदी पर बनने वाला तीसरा डैम हाेगा।
यह डैम तिलैया और मैथन डैम से जुड़ा रहेगा। बहुद्देश्यीय याेजना पर आधारित भालपहाड़ी डैम परियाेजना से गिरिडीह, धनबाद और जामताड़ा जिला की बड़ी आबादी काे जलापूर्ति एवं किसानाें काे सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी। आसपास के कल-कारखाना काे पानी तथा पनबिजली (हाइडल बिजली प्राेडक्ट) का उत्पादन भी किया जाएगा।
कार्य अभी प्रारंभिक चरण में है और सीडब्ल्यूसी ने डैम का डीपीआर डीवीसी काे दे दिया है। News Source : Dainik Bhaskar
Leave a Reply