चाईबासा : झारखंड में रहने वाले सभी दिव्यांग जनों की पहचान की जाएगी और उन्हें पेंशन दिया जाएगा। दिव्यांग जनों की पहचान कर पेंशन योजना से जोड़ने का काम राज्य सरकार कर रही है।
मुख्यमंत्री ने चाईबासा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि यह विडंबना है कि 20 वर्ष में दिव्यांग जनों की पहचान नहीं हो सकी। सरकार सभी दिव्यांग को पेंशन योजना से जोड़ने का कार्य कर रही है। ऐसे में सभी दिव्यांगजनों की पहचान कर उन्हें पेंशन दिया जाएगा।
कोरोना से मृत परिवार के मुखिया के आश्रितों को 50 हजार रुपये सहयोग राशि
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम में कोरोना से मृत परिवार के मुखिया के आश्रितों को 50 हजार रुपये सहयोग राशि देने का कार्य सरकार कर रही है। ये कार्य सभी जिलों में किया जा रहा है।
Leave a Reply