Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

शिक्षा मंत्री के फटकार के बाद डीवीसी पड़ा नरम, आज रात से होगी निर्बाध बिजली आपूर्ति

jharkhand-govement-meeting-with-dvc-chaiman

रांची : आज रात से झारखण्ड के कमांड एरिया डीवीसी निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति करेगा। शिक्षा मंत्री के सख्ती के बाद डीवीसी को झुकना पड़ा है और डीवीसी ने कमांड एरिया हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद बोकारो, चतरा, कोडरमा और गिरिडीह में आज रात्रि 12 बजे से निर्बाध बिजली आपूर्ति करेगी। डिवीसी राज्य सरकार से बकाया वसूली करने के लिए कमांड एरिया में बिजली की कटौती कर रहा था जिससे इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग प्रभावित हो रहें थे।

विगत कई दिनों से लगातार झारखण्ड के कई जिलों में DVC के द्वारा की जा रही बिजली कटौती की समस्या को ले कर DVC Chairman को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने वार्ता के लिए आज राँची बुलाया। डीवीसी के अधिकारियों के साथ बैठक प्रोजेक्ट भवन में बैठक आयोजित की गई।

डीवीसी के चैयरमैन सह उनके बोर्ड के अधिकारियों के साथ वित्त मंत्री एवं गिरीडीह के विधायक के उपस्थिति में बिजली कटौती के समस्या पर वार्ता हुई है।

जगरनाथ महतो ने डीवीसी को फटकार लगाते हुए कहा “झारखण्ड का भी कोयला कंपनियों के पास लगभग 60 हज़ार करोड़ बकाया है तो क्या हम कोयला रोक दें ? 600 MW की आपूर्ति हर हाल में झारखण्ड को मिलना चाहिए। “

600 MW की आपूर्ति पर सहमती बनी है। डीवीसी ने आश्वस्त किया है कि आज मध्य रात्रि 12 बजे (शनिवार) से निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की जाएगी तथा सभी मुद्दों पर सोमवार को बैठक करते हुए मामलों को सुलझा लिया जाएगा।

वार्ता के दौरान प्रधान सचिव ऊर्जा, सचिव जल संशाधन, अध्यक्ष प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सचिव राजस्व एव भूमि सुधार विभाग, प्रबंध निर्देशक JBVNL तथा अन्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहें।

झारखंड के 7 जिलों में हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद बोकारो, चतरा, कोडरमा और गिरिडीह में डीवीसी के माध्यम से विद्युत आपर्ति की जाती है, लेकिन पिछले कुछ महीनों JVNL से अपने बकाया राशि के विरोध में विद्युत कटौती हो रही है. DVC के इन कमांड क्षेत्रों में बिजली की कटौती से आम लोग परेशान हैं।

डीवीसी द्वारा कमांड एरिया में अघोषित बिजली कटौती की समस्या को लेकर भाजपा ने 31 जनवरी को बंदी का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *