Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

झारखण्ड के शिक्षा मंत्री के गिरने ने ब्रेन में लगी चोट, उनकी निधन की अफवाह पर स्वास्थ मंत्री ने कहा – वे स्थिर है

रांची : झारखण्ड के स्वास्थ मंत्री रामदास सोरेन आज सुबह अपने घर में बाथरूम में पिछल कर गिर गए जिससे वे गंभीर अंदरूनी चोट लगी है। सुबह उन्हें जमशेदपुर एयरलिफ्ट कर दिल्ली इलाज के लिए ले जाया गया है।

सुबह स्वस्थ मंत्री ने एक्स पर बताया की “बाथरूम में गिरने से उन्हें ब्रेन में चोट व ब्लड क्लॉट हुआ है। उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है।

कुछ देर बाद ही उनके निधन की अफवाह सोशल मीडिया पर फैलने लगी। उसके बाद कुणाल षाड़ंगी ने एक्स पर पोस्ट किया की “मेरा विनम्र आग्रह होगा सभी लोगों से और मीडिया के साथियों से कृपया माननीय मंत्री रामदास सोरेन जी के स्वास्थ्य के बारे में बिना आधिकारिक जानकारी के कुछ भी साझा न करें। मैं उनके साथ हूँ और हम लोग दिल्ली के अपोलो अस्पताल पहुँचने वाले है। उनकी स्थिति गंभीर ज़रूर है लेकिन स्थिर है सारे Vital Parameters वे Maintain कर रहे हैं। ईश्वर की कृपा, डॉक्टरो की मेहनत और आप सबकी दुआओं से वे ज़रूर ठीक हो जाएंगे। कृपया ईश्वर से प्रार्थना करें।

अभी पौने दो बजे झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भी उनके स्तिथी के बारे में एक्स पर जानकारी दी “सभी सम्मानित नागरिकों और मीडिया साथियों से विनम्र अनुरोध है कि माननीय मंत्री श्री रामदास सोरेन जी के स्वास्थ्य को लेकर किसी भी प्रकार की अपुष्ट या भ्रामक जानकारी साझा न करें।
मैं स्वयं लगातार डॉक्टर के संपर्क में हूँ ।उनकी स्थिति गंभीर अवश्य है, लेकिन फिलहाल स्थिर बनी हुई है। सभी वाइटल पैरामीटर्स डॉक्टरों की निगरानी में नियंत्रित हैं। ईश्वर की कृपा, डॉक्टरों की मेहनत और आप सभी की दुआओं से वे शीघ्र ही स्वस्थ होकर हम सबके बीच लौटेंगे। कृपया बिना पूरी जानकारी के कोई भी बयानबाजी या अफवाह फैलाने से बचें। आपकी संयम और संवेदनशीलता ही इस समय सबसे बड़ी सहयोग होगी।https://x.com/IrfanAnsariMLA/status/1951557612807573878

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *