Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

सिरमटोली चौक-राजेंद्र चौक-मेकॉन गोलचक्कर तक चार लेन फ्लाईओवर/एलिवेटेड सड़क का शिलान्यास

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिरमटोली सरना स्थल पर पूजा अर्चना कर सिरमटोली चौक-राजेंद्र चौक-मेकॉन गोलचक्कर तक चार लेन फ्लाईओवर/एलिवेटेड सड़क का निर्माण शिलान्यास किया। इसके अलावा पथ निर्माण विभाग की दो और परियोजनाओं का शिलान्यास किया जिनमें विकास चौक से दुर्गा सोरेन चौक नामकुम गोलचक्कर तक फोरलेन रोड और अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण और मरम्मतीकरण कार्य होगा। इस परियोजना को 20 महीने के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावे मंत्री सत्यानंद भोक्ता और सांसद संजय सेठ, रांची विधायक सी पी सिंह, महुआ माजी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पथ निर्माण विभाग के कुल 666.13 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जिसके तहत सिरमटोली चौक से राजेंद्र चौक होकर मेकॉन गोलचक्कर तक 2.34 कि.मी. का फोरलेन फ्लाईओवर/एलिवेटेड आर.ओ.बी का निर्माण होगा, जिसकी कुल लागत 339.69 करोड़ रुपये है।

वहीं राँची रिंग रोड (नेवरी विकास विद्यालय) से बूटी मोड़ होकर कोकर चौक, कांटाटोली चौक होते हुए नामकोम आर.ओ.बी तक कुल 15.214 कि.मी. फोरलेन का निर्माण होगा, जिसकी लागत 129.16750 रुपए है।

साथ ही कुल 197.28 करोड़ रुपये की लागत से अरगोड़ा चौक से कटहलमोड़ तक 5.300 कि.मी. सड़क का भी चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *