बोकारो : बोकारो एयरपोर्ट हवाई जहाज़ के उड़ान भरने की आस दिख रही है। इस एयरपोर्ट से भी हाइवे जहाज़ उड़ान भर सकता है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ बीएसएल ने एमओयू किया है।एमओयू के मुताबिक बोकारो से कोलकाता व बोकारो से पटना के बीच हवाई सेवा शुरू की जा सकती है।
न्यूज़ 18 के अनुसार जून माह से बोकारो में हवाई सेवा शुरू ही सकता है। एयरपोर्ट चालू होते ही बोकारो के लोग इस एयरपोर्ट से उड़ान भर सकेंगे।
गुरुवार को दिल्ली में हुए इस एमओयू में बीएसएल के अधिशासी निदेशक कार्मिक व प्रशासन अमित श्रीवास्तव और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिशासी निदेशक एनवी सुब्बारायडू ने हस्ताक्षर किया है।
इससे पहले भी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ बीएसएल के बीच 2018 में एमओयू हुआ था, जो 2021 में समाप्त हो गया और दोनों के बिच पुनः . एमओयू किया गया है।
50 करोड़ की लागत से बोकारो हवाई अड्डा का काम लगभग पूरा हो चुका है। इस क्षेत्र में करीब 1800 पेड़ है जो विमान सेवा के लिए बाधक है। एमओयु के तहत इन पेड़ों काट कर हटाया जायगा और फिर डीजीसीए की टीम एयरपोर्ट का निरीक्षण करेगी। निरीक्षण के बाद ही हवाई अड्डे को लाइसेंस दिया जायगा फिर यह एयरपोर्ट शुरू हो जायगा।
Leave a Reply