Gumla : कोरोना महामारी से बचने का और इस बीमारी से लड़ने के लिए टीका एक महत्वपूर्ण हथियार है. कोरोना का टीका लेना व्यक्ति की मर्जी पर निर्भर करता है कि वह टीका लेगा या नहीं.
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि कोविड-19 टीकाकरण के दिशानिर्देशों में किसी व्यक्ति की सहमति के बिना उसका जबरन टीकाकरण कराने की बात नहीं की गई है. यह किसी व्यक्ति पर निर्भर करता है की वे टीका लेना चाहते हैं या नहीं?
लेकिन झारखंड के गुमला में अलग माजरा देखने को मिला है. यहां कोरोना वैक्सीन नहीं लेने वालों से प्रशासन सख्ती से पेश आ रहा है और जबरन ग्रामीणों को पकड़कर टीका लगाया जा रहा है.
झारखंड के गुमला में बुजुर्ग व्यक्ति ने बीमारी का हवाला देते हुए टीका लेने से मना किया तो पुलिस वालों ने मिलकर जबरन बुजुर्ग को पकड़ लिया और टीका दिलवा दिया.
एक पत्रकार ने ट्विटर के माध्यम से पुलिस प्रशासन द्वारा जबरन टीकाकरण करने के बारे में बताया है.
वैक्सीन नहीं लेने वालों को जबरन दबोच कर दिया जा रहा है कोरोना का टीका, देखें वीडियो

Leave a Reply