जमशेदपुर : भारत का सबसे बड़ा डबल डेकर कॉरिडोर झारखण्ड के जमशेदपुर में बनने वाला है। एनएच-33 पर फोर लेन डबल डेकर कॉरिडोर का निर्माण होना है। इसके निर्माण के लिए एनएचएआई ने वन विभाग से फॉरेस्ट क्लीयरेंस मांगा है।
.
एनएच 33 पर पारडीह काली मंदिर से लेकर बालीगुमा के देवघर तक एलिवेटेड डबल डेकर कॉरिडोर का निर्माण किया जायगा । डबल डेकर कॉरिडोर 10.4 किलोमीटर लंबा होगा। यह फोर लेन होगा। इसमें सर्विस लेन भी रहेगा। डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य दो वर्ष रखा गया है। इस कॉरिडोर परियोजना में लगभग 1,876 करोड़ रुपए खर्च हो सकते है।
इस कोर्रिडोर के निर्माण से जमशेदपुर शहर में यातायात का बोझ कम होगा। एनएचएआई के द्वारा फारेस्ट डिपार्टमेंट को दिए गए आवेदन में 31 बिंदुओ पर जबाव भी माँगा है। आवेदन पत्र में पूछा गया है कि एलिवेटेड कॉरिडोर की डिजाइन कैसी होगी ? निर्माण कार्य के दौरान कितने वृक्षों को काटा जाएगा आदि।
23 मार्च को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसका शिलान्यास किया था। क्लीयरेंस मिलने के बाद ही इस कॉरिडोर का काम शुरू हो सकता है।
स्रोत : दैनिक भास्कर जमशेदपुर
Leave a Reply