पलामू : झारखंड के पलामू में शुक्रवार को शराब पर 10 रूपये को लेकर गोली मार दी। शराब की बोतल पर प्रिंट रेट से 10 रुपये अधिक मांगने पर हुए बहस में दो लोगों ने ताबड़तोड़ गोली से फायरिंग कर दी।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक शराब की दुकान पर सोनू और गोलू नाम के दो युवक शराब खरीदने आये थे। शराब की बोतल में लिखी मूल्य से 10 रूपये अधिक मांगने पर दुकान के स्टाफ से नोकझोंक होने लगी। बढ़ते मामले को देख बीच बचाव करने दो भाई जीत आर्य और राजू आर्य वहां पहुंचे। इसी दौरान सोनू व गोलू ने पिस्टल निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी जिससे बीच-बचाव करने आए दो भाइयों को गोली लग गई। दोनों को इलाज के लिए असपताल में भर्ती कराया गया है।
Leave a Reply