Ranchi : 31 जनवरी को भाजपा ने हजारीबाग में बंदी का आह्वान किया है. डीवीसी द्वारा कमांड एरिया में अघोषित बिजली कटौती की समस्या को लेकर भाजपा ने यह बंदी का आह्वान किया है.
हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल के विधायक कार्यालय सभागार में आज भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव की अध्यक्षता में हजारीबाग जिले के भाजपा विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, विभिन्न मंच मोर्चा के अध्यक्ष, विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष समेत पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए और हजारीबाग बंद को सफल बनाने का संकल्प लिया ।
विधायक मनीष जयसवाल ने सोशल मीडिया के द्वारा बताया “बैठक में निर्णय लिया गया कि व्यापक स्तर पर आंदोलन का प्रचार- प्रसार करने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर से जुटेंगे और 30 जनवरी को हजारीबाग के सभी क्षेत्रों में टुकड़ियां बनाकर मशाल जुलूस निकालेंगे और जन-जन से मिलकर 31 जनवरी के दिन हजारीबाग बंद को सफल बनाने का हाथ जोड़कर अपील करेंगे।”
उन्होंने कहा “02 फरवरी को रांची स्थित ऊर्जा विभाग के सचिव के कार्यालय का घेराव करके सरकार का ध्यान इस ज्वलंत जन समस्या पर जागृत करने का प्रयास करेंगे।”
झारखंड के 7 जिलों में हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद बोकारो, चतरा, कोडरमा और गिरिडीह में डीवीसी के माध्यम से विद्युत आपर्ति की जाती है, लेकिन पिछले कुछ महीनों JVNL से अपने बकाया राशि के विरोध में विद्युत कटौती हो रही है. DVC के इन कमांड क्षेत्रों में बिजली की कटौती से आम लोग परेशान हैं जिसके विरोध में यह बंदी बुलाया गया हाय.
इन सातों जिला के चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी बिजली कटौती को लेकर डीवीसी के विरुद्ध आंदोलन करने की बात कही है. साथ ही कहा है कि कमांड एरिया के सातों जिलों में 3 दिन लगातार बंदी रखा जाएगा जिसकी तारीख बाद में घोषित की जाएगी.
Leave a Reply