Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

चुनाव आयोग का फैसला आज, हेमंत ने कहा-हैं तैयार हम! जय झारखण्ड!

रांची : लाभ के पद मामले में चुनाव आयोग ने अपना फैसला झारखण्ड के राज्यपाल को भेज दिया है। ख़बरों के अनुसार उनके खिलाफ फैसला आ सकता है और उन्हें इस्तीफा देना पड़ सकता है।

उनके खिलाफ कभी भी फैसला आ सकता है। इसपर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा ” हैं तैयार हम! जय झारखण्ड! संवैधानिक संस्थानों को तो खरीद लोगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे? झारखण्ड के हमारे हजारों मेहनती पुलिसकर्मियों का यह स्नेह और यहाँ की जनता का समर्थन ही मेरी ताकत है।

बुधवार को हेमंत सोरेन कैबिनेट के द्वारा झारखण्ड पुलिस के अराजपत्रित कर्मियों में से चतुर्थवर्गीय कर्मी, सिपाही, हवलदार, सहायक अवर निरीक्षक, अवर निरीक्षक एवं निरीक्षक देय एक माह के मूल वेतन के बराबर मानदेय भुगतान के संबंध में क्षतिपूर्ति अवकाश की देयता को पुनः बहाल करने की स्वीकृति दी गई। इसके प्रति पुलिसकर्मियों ने आभार व्यक्त किया।

चुनाव आयोग के पत्र पर सोरेन ने कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा नेता, सांसद और उनके कठपुतली जर्नलिस्टों ने रिपोर्ट तैयार की है। नहीं तो ये सील्ड होती। संवैधानिक संस्थाओं और एजेंसियों को भाजपा दफ्तर ने टेकओवर कर लिया है। भारतीय लोकतंत्र में ऐसा कभी नहीं देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *