रांची: अर्बन स्लम इलाकों में रहने वाले गरीब लोगों को छोटे-मोटे बीमारी के इलाज के लिए अब दूर हॉस्पिटल नहीं जाना पड़ेगा. ऐसे जगह में रहने वाले कोई भी लोग अपने मोहल्ले के क्लीनिक में ही अपना इलाज करा सकेंगे.
झारखंड सरकार राज्य के अर्बन स्लम इलाकों में मोहल्ला क्लिनिक (प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर) खुलेगी. राज्य सरकार ने अर्बन स्लम इलाकों में 100 मोहल्ला क्लीनिक खोलने लक्ष्य रखा है. इसके लिए 2022-23 के वित्त वर्ष में सरकार ने 15 करोड़ की राशि का बजट में प्रावधान किया है.

अर्बन एरिया के स्लम में रहने वाले करीब 15 लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा. गंभीर बीमारी होने पर मरीजों को हॉस्पिटल में रेफर किया जाएगा.
मोहल्ला क्लीनिक खोलने के लिए मोहल्ले में ही क्लीनिक के लिए भवन किराए पर लिया जाएगा. मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर की बैठने की जगह होगी. साथ ही जांच के लिए सुविधाएं होंगी. एक मोहल्ला क्लिनिक का संचालन में करीब ₹15 लाख खर्च होने की संभावना है.
Leave a Reply