Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

झारखण्ड में माननीयों का वेतन -भत्ता बढ़ेगा

रांची : झारखंड में विधायकों का वेतन एवं भत्ता बढ़ने वाला है. वेतन भत्ते एवं पेंशन को लेकर विशेष समिति का गठन किया गया था जिसने अपना रिपोर्ट सदन में सौंप दिया है और वेतन भत्ते बढ़ाने की अनुशंसा की है.

समिति की अनुशंसा के अनुसार अब विधायकों का मूल वेतन 40,000 से बढ़कर 60,000 हो जाएगा. सत्कार भत्ता 30 हज़ार से 40,000 हो जाएगा. क्षेत्रीय भत्ता 65 हज़ार से बढ़कर 80 हजार मिलेगा. ट्रैवलिंग एलाउंस 3000 के जगह 5000 मिलेगा. समाचार पत्र के लिए 2 की जगह 3000₹ मिलेगा. दैनिक भत्ता राज्य के अंदर 2 से बढ़कर 3000 हो जाएगा और राज्य के बाहर 3 से बढ़कर 4000 हो जाएगा. पहले चिकित्सा भत्ता ₹10000 मिलता था जो अब आईएएस की तर्ज पर मिलेगा. अभी विधायकों को ₹220000 प्रतिमाह मिलते हैं लेकिन बढ़ोतरी के बाद 2 लाख 88 हजार मिलेंगे.

पूर्व विधायकों के पेंशन में ₹10000 की बढ़ोतरी और एडीसी की अनुशंसा की गई है. पूर्व विधानसभा अध्यक्षों रांची में निशुल्क आवाज के अलावा निजी कर्मी, एक आप्त सचिव,दो लिपिक, दो अनुसेवक मिलेंगे. गाड़ी -ड्राइवर और 300 लीटर ईंधन मिलेगा. मोबाइल और बिजली बिल के लिए 50-50000 मिलेंगे. मिलेगी. दिल्ली के झारखंड भवन में रहने के लिए कमरा और गाड़ी की सुविधा भी मिलेगा. विधायकों के निजी साहयकों का बेतन भी 35 हज़ार से बढ़कर 50000 हो जायगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *