Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

15 नवंबर तक पूरा होगा जयपाल सिंह स्टेडियम का सौंदर्यीकरण

रांची : रांची के कचहरी रोड में स्तिथ जयपाल सिंह स्टेडियम का सौंदर्यीकरण का कार्य 15 नवम्बर तक होने की उम्मीद है। 4.53 करोड़ की लागत से हो रहे स्टेडियम के सौंदर्यीकरण के काम को लेकर नगर आयुक्त ने संवेदक को चेतावनी देकर 15 नवंबर तक पूरा करने को कहा है।

सौंदर्यीकरण के तहत क्या होगा खास

  • विशेष रूप से यहाँ फुटबाल मैदान, बास्केटबॉल ग्राउंड और टेनिस कोर्ट बनेगा। गैलेरी का भी निर्माण होगा। आनेवाले समय में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएँगी। लोग मैदान किनारे बैठ कर मैच का आनंद ले सकेंगे।
  • जयपाल सिंह मुंडा की आदमकद प्रतिमा का निर्माण होगा।
  • स्टेडियम में फाउंटेन भी बनेगा।
  • बहरी लोग स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर सके इसके लिए चारों ओर और बाउंड्रीवाल एवं लैंड स्कैपिंग कर फूल और पौधे लगाए जायेंगे।
  • 200 चार पहिया और हज़ार दो पहिया वाहन पार्किंग की व्यवस्था होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *