अगर आप ओवर स्पीड में गाड़ी चलाते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि अब झारखंड पुलिस स्पीड में वाहनों को दौड़ाने वालों पर नजर रखने के लिए विशेष वाहन की खरीदारी करने वाली है। यह पुलिस वाहन का नाम इंटरसेप्टर है जो विशेष रूप से ओवर स्पीड में गाड़ी चलाने वालों पर नजर रखती है। इंटरसेप्टर वाहन में स्पेशल एचडी कैमरा होता है जो रडार से लैस होता है। जब भी कोई वाहन ओवरस्पीड में चलती है तो 200 से 700 मीटर के दुरी से इंटरसेप्टर के कैमरे और रडार तेज दौड़ने वाले वाहन की डिटेल्स कैप्चर कर लेता है। इसके बाद ओवरस्पीड में वाहन चलाने वाले को पुलिस रोक कर चालान काटती है। अगर वाहन नहीं रुके तो भी उसके वाहन मालिक को कैमरा में कैप्चर किये गए डिटेल्स के अनुसार चालान भेज दिया जाता है।
दरअसल इसमें लगे रडार सिस्टम से रेडियो वेव्स निकलती हैं जो रोड पर आ रही गाड़ी से टकराकर वापस आती हैं ये वापस आने वाली वेव्स को कैप्चर करता है और कैलकुलेशन के हिसाब से गाड़ी की स्पीड इसे ऑपरेट कर रहे पुलिसकर्मी को मॉनिटर पर दिखाता है।
झारखण्ड पुलिस 10 इंटरसेप्टर खरीदने वाला है जिसका प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को भेज दिया है। प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है। इनमें से तीन रांची , दो जमशेदपुर, एक हज़ारीबाग़ , एक देवघर और एक बोकारो को मिलेगा। बचे हुए इंटरसेप्टर की तैनाती विभाग अपने स्तर पर करेगा। इसे ज्यादातर हाईवे में तैनात किया जाता है।
वैसे तो इस वाहन की खरीददारी ओवरस्पीड पर नज़र रखने के लिए की जा रही है। लेकिन इस वाहन से किसी भी तरह के ट्रैफिक नियम के अवहेलना हो पकड़ा जा सकता है। जैसे बिना हेलमेट चलना, ट्रिपल सवारी, चलते वाहन में मोबाइल से बात करना इत्यादि।
Leave a Reply