Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

झारखंड : पाकुड़ में भीषण रोड एक्सीडेंट में 17 की मौत, कई घायल

पाकुड़ : जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के साहिबगंज- गोबिंदपुर हाइवे पर कमरडीहा गांव के पास ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर हो गयी। आज सुबह हुए इस हादसे में करीब 17 लोगों की मौत की खबर है। 9 लोगों के मृत्यु की प्रशासन ने पुष्टि की है। दर्जनों लोग घायल हैं। 31 लोग घायल हुए हैं । 40 से ज्यादा यात्रियों के सवार होने की खबर है।

बताया जा रहा है की कोहरे की वजह से गैस सिलेंडर लदे ट्रक और कृष्णा रजत बस के बीच आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी। हादसा इतना भीषण था की दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।

बचाव एवं राहत कार्य, हेल्पलाइन नंबर जारी

पुलिस और प्रशासन बचाव एवं राहत कार्य में लगे है। जिले के डीसी व एसपी घटनास्थल पहुंचकर घटना का जायजा लिया और घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कर ईलाज किया जा रहा है। गंभीर रूप से घायलों को बेहतर ईलाज के लिए अन्यत्र रेफर भी किया गया है।

जिला प्रशासन के द्वारा कंट्रोल रूम संचालित किया गया है,जिसका नंबर इस प्रकार है:-06435222064,1950एवं 9262216191कोई भी परिजन दुर्घटना के संबंध में इस नंबर पर जानकारी ले सकते हैं।

मृतकों के परिजनों को मिलेगा एक लाख रूपये मुआवजा

पाकुड़ के डीसी ने बताया की माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा दुर्घटना में मृतक के आश्रितों को एक एक लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान राशि उपलब्ध कराया जा रहा है।


घटना पर सीएम ने जताया दुःख

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना पर दुःख जताते हुए कहा ‘पाकुड़ से लिट्टीपाड़ा-आमड़ापाड़ा सड़क दुर्घटना की हृदयविदारक खबर से मन अत्यंत व्यथित है।
परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवारों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
जिला प्रशासन को घायलों को समुचित इलाज प्रदान करने हेतु उचित निर्देश दिए गए हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *