रांची : 22 जनवरी को नक्सलियों झारखण्ड बंद की घोषणा की है। नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने झारखण्ड बंद की घोषणा की है। भाकपा माओवादी के झारखण्ड रीजनल कमीटि के प्रवक्ता आज़ाद प्रेस नोट जारी कर कहा है 13 जनवरी को पुलिस और अर्धसैनिक सुरक्षाबलों के द्वारा भाकपा माओवादी झारखण्ड रीजनल कमिटी के छोटानागपुर जोनल कमिटी के सचिव कृष्ण हांसदा को गिरफ्तार किया गया। साथ ही कुछ और सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हे संगठन की जानकारी देने के लिए यातनाएं दी जा रही यही और इसी के विरोध में नक्सली बंद बुलाया गया है। बंद में मेडिकल, एम्बुलेंस, दूध, पानी, अखबार को मुक्त रखा गया है।
22 जनवरी को नक्सलियों का झारखण्ड बंद

Leave a Reply