रांची: 6 मार्च को झारखंड बंद रहेगा। अखिल भारतीय भोजपुरी ,मगही ,मैथिली अंगिका मंच ने बोकारो और धनबाद से भोजपुरी ,मगही,मैथिली और अंगिका को क्षेत्रीय भाषा की सूची से हटाने का विरोध किया है। मंच ने आज हरमू में बैठक कर हेमंत सरकार के द्वारा भोजपुरी, मगही, मैथली और अंगिका को धनबाद और बोकारो से हटाने के फैसले का विरोध किया।
मंच ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि जिस तरह क्षेत्रीय भाषा में उर्दू को शामिल किया गया है उसी तरह सभी जिलों में हिंदी, मैथिली,अंगिका,भोजपुरी और मगही भाषाओँ को भी क्षेत्रीय भाषा में शामिल करें नहीं तो इस मुद्दे पर 6 मार्च को झारखंड बंद रखा जाएगा।
Leave a Reply