रांची : कोलकाता पुलिस ने हावड़ा में झारखंड से कांग्रेस के तीन विधायकों की गाड़ी से भारी संख्या में नोटों के बंडल बरामद किए हैं। तीनों झारखंड से पश्चिम बंगाल पूर्व मेदीनापुर जा रहे थे। वाहन चेकिंग के दौरान इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगारी और राजेश कच्छप की गाड़ी को पांचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी मोड़ के पास रोका गया जहाँ तलाशी के दौरान गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया। कैश कितना है इसकी काउंटिंग के लिए मशीनें मंगवाई जायगी।
खबरों के अनुसार गुप्त सुचना के आधार पर जामताड़ा से आ रही गाड़ी को रोका गया जिसमें चालक के सहित 5 लोग शामिल थे. गाड़ी पर जामताड़ा विधायक का बोर्ड लगा था.
इनफान अंसारी सहित कांग्रेस के तीनों विधायकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इरफान अंसारी जामताड़ा के विधायक हैं, नमन विक्सल कोंगारी सिमडेगा के कोलेबिरा और राजेश कच्छप रांची जिला के खिजड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।
सरयू राय ने कांग्रेस से नोटों का हिसाब मांगा
Leave a Reply