Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

झारखण्ड को मिला 80 सरकारी इंग्लिश मीडियम वाला स्कूल, अब गरीब बच्चे भी पढ़ेंगे अंग्रेजी मीडियम में

jharkhand-english-medium-school-jharkhand

रांची : रांची स्थित ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव उच्च विद्यालय से झारखण्ड के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों (School of Excellence) का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने किया। सभी विद्यालय को CBSE से मान्यता प्राप्त है, जहां अंग्रेजी माध्यम में बच्चे पढ़ाई करेंगे। झारखण्ड के इतिहास में पहली बार होगा, जब सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों के तर्ज पर विकसित करने की सोच को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

राज्य के वंचित और गरीब बच्चों भी अब अंग्रेजी मीडियम के स्कूल में पढ़ेंगे। ये सभी 80 विद्यालय सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हैं, जहां बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। इसके साथ राज्य के बच्चों को बेहतर शिक्षा का अधिकार भी प्राप्त होगा।

मालूम हो कि राज्य सरकार ने पूरे राज्य में 80 जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय, 325 प्रखण्ड स्तरीय लीडर स्कूल और 4,091 ग्राम पंचायत स्तरीय आदर्श विद्यालय बनाने एवं सरकारी स्कूल के 15 लाख से अधिक बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य तय किया है।

इन विद्यालयों में अत्याधुनिक आधारभूत संरचना, लाइब्रेरी, सांइस लैब, डिजिटल स्मार्ट क्लास, सूचना प्रौद्योगिकी का मजबूत ढांचा, खेल प्रशिक्षण समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

इन उत्कृष्ट विद्यालयों के बच्चों को व्यवसायिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। बच्चों को एग्रीकल्चर, आईटी, आईटीईएस, अपारेल एण्ड मेडअप एण्ड होम फर्निशिंग, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, ऑटोमोटिव, टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटालिटी समेत अन्य ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाएगा। संबंधित ट्रेड से जुड़े राज्य स्तरीय प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों के साथ इंडस्ट्रियल फील्ड विजिट की व्यवस्था की जा रही है ताकि भावी जीवन में उनके रुचि के अनुसार रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *