रांची : झारखण्ड सरकार ने राज्य में कोरोना से मृत व्यक्तियों के परिजनों को 50 हजार रूपये देने की घोषणा की है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी है।
उन्होंने ट्वीट कर बताया की “राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि कोरोना से मृतक हुए लोगों के परिजनों को राज्य सरकार 50 हजार रुपए का सहयोग राशि देगी।हेमंत सरकार जनता के सुख दुख में शामिल हैं, कोरोना से हुए मृतकों की कमी को तो हम पूरी नही कर सकते हैं लेकिन इस दुख की घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।”
राज्य सरकार ने कोरोना से मृतक हुए लोगों का आंकड़ा जारी किया है। राज्य में कुल 5133 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक हुए लोगों के परिजनों को 50 हज़ार रूपये अनुदान देने का प्रावधान किया है।
ऐसे कर सकते है आवेदन
सीओ कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय या डीसी ( उपायुक्त ) कार्यालय में जाकर आवेदन से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है और फार्म भरकर जामा करना पड़ेगा।
Leave a Reply