झारखण्ड पुलिस 10 बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर खरीदेगी। झारखण्ड पुलिस ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय नेता और वीवीआईपी के सुरक्षा के लिए 10 बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर और 10 सफारी गाड़ी खरीदेगी। जेड प्लस वाले वीवीआईपी की सुरक्षा में इन वाहनों का उपयोग होगा।
इससे पहले 2010 में बुलेट प्रूफ वाहन ख़रीदे गए थे। नए गाड़ी खरीदने के बाद पुराने वाले बुलेट प्रूफ वाहनों को हटा लिया जायगा। पुलिस मुख्यालय ने इसका प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा था जिसपर मंजूरी मिल गयी है और वाहनों को खदीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
Leave a Reply