Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

दस दिनों में 279 आदिवासी युवक-युवतियों को प्रशिक्षण के बाद मिला रोजगार

रांची : झारखण्ड के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवार के 279 आदिवासी युवक-युवतियों को कल्याण गुरुकुल द्वारा रोजगार दिया गया।

राज्य सरकार के मार्गदर्शन में कल्याण गुरुकुल एसटी-एससी युवाओं को आधुनिक प्रशिक्षण देकर सुरक्षित रोजगार उपलब्ध करा रहा है। एक अप्रैल 2022 से 11 अप्रैल 2022 के बीच 279 युवाओं को कल्याण गुरुकुल द्वारा प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इनमें 151 युवकों को कंस्ट्रक्शन और मैन्युफैक्चरिंग एवं 128 युवतियों को सिलाई मशीन ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति पत्र प्राप्त दिया गया है। नियुक्ति के साथ ही युवाओं को 20,056 रुपये सीटीसी एवं युवतियों को 16,554 रुपये सीटीसी मिलेगा। इसके बाद इनकी कार्यदक्षता के अनुसार इनकी सैलरी में बढ़ोतरी की जाएगी।

कल्याण गुरुकुल को 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन द्वारा शुरू किया था। अब तक 15 हजार से अधिक युवक-युवतियों को रोजगार मिल चुका है। कल्याण गुरुकुल रामगढ़ और पतरातु से 150 से ज्यादा युवतियों को रोजगार मिला है।

राज्य के ज्यादा से ज्यादा युवक युवतियों को कल्याण गुरुकुल से जुड़ने के लिए फोन नंबर 6204800180 पर कॉल कर प्रशिक्षण एवं रोजगार के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

प्रशिक्षण एवं रोजगार से सम्बंधित जानकारी हिंदी के साथ-साथ संथाली, हो, नागपुरी, बंगाली और अंग्रेज़ी भाषा में उपलब्ध है। राज्य के जरूरतमंद युवक-युवती प्रशिक्षण एवं रोज़गार के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *