रांची : झारखंड में 28 जनवरी से होने वाली जेपीएससी मेंस स्थगित हो गयी है। सातवीं से दसवीं जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का मेंस (मुख्य) परीक्षा होना था। अब संशोधित रिजल्ट जारी किया जायेगा। पीटी के संसोधित रिजल्ट जारी करने के लिए हाईकोर्ट ने तीन सप्ताह का समय दिया है।
जेपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा में आरक्षण के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की गयी थी। विज्ञापन में आरक्षण का ज़िक्र नहीं था लेकिन पीटी के रिजल्ट में आरक्षण का लाभ दिया गया था।
जेपीएससी और हेमंत सोरेन सरकार ने अपनी गलती मानते हुए कोर्ट में कहा की तीन सप्ताह में संशोधित रिजल्ट जारी करेंगे। साथ की ही कहा की अब पीटी में आरक्षण का लाभ नहीं दिया जायेगा और विज्ञापन की शर्तों और नियमावाली के अनुरूप एक कट ऑफ मार्क्स जारी किया जायेगा। सीटों के विरुद्ध में 15 गुणा रिजल्ट प्रकाशित किया जायेगा। इस मामले में अब अगली सुनवाई 15 फरवरी को होगी।
Leave a Reply