Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

31 जनवरी तक बढ़ाया गया झारखंड में मिनी लॉकडाउन

Corona ban in jharkhand

रांची : झारखंड में 31 जनवरी तक के लिए मिनी लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. कोरोना वैरीअंट ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए झारखंड में 15 जनवरी तक पाबंदियां लगाई गई थी. वर्तमान पाबंदियों को और 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. वर्तमान में जारी पाबंदियां और गाइडलाइंस 31 जनवरी तक जारी रहेगी.

नाइट कर्फ्यू पर किसी प्रकार का विचार नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को पीएम मोदी को बताया था कि राज्य में कोरोना के तीसरे लहर को लेकर अफरा-तफरी का माहौल नहीं है.

लॉकडाउन बढ़ाए जाने के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर दी जानकारी. उन्होंने बताया कि”राज्य में 31 जनवरी तक लॉकडाउन की वर्तमान व्यवस्था लागू रहेगी, जो भी पाबंदी या छूट वर्तमान परिपेक्ष्य में लागू है उसे राज्य सरकार ने 31 जनवरी तक यथावत रखने का फैसला किया हैं, सरकार हालात पर लगातार समीक्षा कर रही हैं, आप सभी से अनुरोध हैं कि गाइडलाइंस का पालन करें, सुरक्षित रहें।”.

31 जनवरी तक जारी रहेंगी वर्तमान पाबंदियां

1. सभी पार्क, स्विमिंग पूल, जिम, चिड़ियाघर, पर्यटन स्थल, खेल स्टेडियम 31 जनवरी 2022 तक पूर्णत: बंद रहेंगे।

2. स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट 31 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे परंतु इन संस्थानों में 50% क्षमता के साथ प्रशासनिक कार्य होंगे।

3. आगामी 31 जनवरी 2022 तक सिनेमाहॉल, रेस्टोरेंट, बार एवं शॉपिंग मॉल 50% क्षमता के साथ खुलेंगे।

4. रेस्टोरेंट, बार एवं दवा दुकानें अपने नॉर्मल समय पर बंद होंगे बाकी सभी दुकाने रात्रि 8 बजे तक ही खुली रहेंगी।

5. आउटडोर आयोजन में अधिकतम एक सौ लोग शामिल हो सकेंगे।

6. इनडोर आयोजनों में कुल क्षमता का 50% या 100 दोनों में से जो कम हो, क्षमता के साथ आयोजन हो सकेंगे।

7. सरकारी एवं निजी संस्थानों के कार्यालय 50% क्षमता के साथ खुले रहेंगे। बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर प्रतिबंध रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *