Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

झारखंड में लॉकडाउन लगने का चर्चा जोरों पर, सीएमओ ने कहा-अफवाहों पर ध्यान ना दें

jharkhand map

रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ने से एक बार लॉकडाउन लगने की खबर जोरों पर चल रही है लेकिन सीएमओ झारखंड ने कहा है कि अफवाह पर ध्यान ना दें. कल सोमवार को बैठक में उचित फैसला लिया जाएगा.

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग एडिशनल सेक्रेटरी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग को पत्र लिखकर सभी सभी पार्क, जिम, इनडोर स्टेडियम, स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स कंपलेक्स 15 जनवरी तक बंद रखने की अनुशंसा की है.

स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, रेस्टोरेंट आदि अगले आदेश तक बंद करने की अनुशंसा की है.

धार्मिक स्थलों को बंद करने और श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी का सुझाव दिया है.

रेस्टोरेंट बंद कर होम डिलीवरी करने का सुझाव दिया है.

मॉल को बंद रखने का सुझाव दिया है लेकिन अगर मॉल खुले तो 25% लोगों के प्रवेश को जो डबल डोज ले चुके हैं उन्हें प्रवेश करने दिया जाए.

नाइट कर्फ्यू का भी सुझाव दिया गया है. साथ ही यह सुझाव दिया है कि ट्रैवल करने वाले लोग डबल डोज के सर्टिफिकेट अपने साथ रखें.

50% उपस्थिति के साथ कार्यालय चलाने का सुझाव दिया है. साथ ही शादी विवाह, अंतिम संस्कार कार्यक्रम और अन्य किसी भी गैदरिंग के लिए 50% लोगों के शामिल होने का सुझाव दिया है.

इसी बीच लॉकडाउन लगने के चर्चा से बाजार गर्म हो गया है. आपको बता दें कि यह सब लागू नहीं किया गया है और यह सुझाव मात्र है.

अफवाहों पर ध्यान ना दें : सीएमओ

सीएमओ झारखंड की ओर से बताया गया है कि ” #Covid_19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने विभिन्न विभागों से सुझाव मांगे हैं। आपकी सरकार आपकी सुरक्षा हेतु सभी पहलुओं पर बारीकी से नज़र रख रही है और आपदा प्राधिकार के कल (सोमवार) के प्रस्तावित बैठक में सभी पहलुओं को ध्यान में रख आप सबके हित में उचित फ़ैसला लेगी। तब तक आप सभी से अनुरोध है कि अफ़वाह पर ध्यान ना दें। मास्क के बिना घरों से बाहर ना निकलें। घर के बुजुर्गों एवं बच्चों का विशेष ध्यान रखें।”

झारखंड में लॉकडाउन लगाने को लेकर जनता की क्या राय है जाने के लिए नीचे फेसबुक/ इंस्टाग्राम के लिंक पर क्लिक करें.

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=4602764483176232&id=270529949733062

https://www.instagram.com/p/CYO8UV7B-wT/?utm_medium=copy_link









Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *