रांची : झारखंड में मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा दो टर्म की बजाय अब एक ही टर्म में होगा। जैक के द्वारा पूर्व में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को दो टर्म में लेने की घोषणा की गयी थी। पहले चरण की परीक्षा ओएमआर शीट में और दूसरे चरण की परीक्षा लिखित रूप में होना था। पहले चरण की परीक्षा दिसंबर और द्वितीय चरण की लिखित परीक्षा मार्च में ली जानी थी। लेकिन जैक अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति नहीं होने के कारण और कोरोना महामारी के कारण यह टल गया।
अब मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह या फिर अप्रेल के प्रथम सप्ताह में हो सकती है। इसके लिए नया प्रस्ताव का स्वारूप तैयार किया गया है। जैक के द्वारा अब इन दोनों परीक्षाओं को एक चरण में लेगा। पहले चरण की परीक्षा ओएमआर शीट पर ही होगी और जो बहुवैकल्पिक होगी। ओएमआर शीट पर होने वाली परीक्षा 40 अंकों की होगी। वहीँ दूसरे चरण की परीक्षा लघु और दीर्घउत्तरीय होंगे, जो की लिखित रूप में ली जाएगी। एक साथ दोनों टर्म की परीक्षा ली जाएगी और इसके लिए समय तीन घंटे दिया जायगा।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग इस बार होम सेंटर पर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा लेने पर विचार कर रहा है। साथ ही मौजूदा सेलेबस में कटौती भी किया जा सकता है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग इस प्रस्ताव को जल्द मंजूरी दे सकता है।
Leave a Reply