लोहरदगा : लोहरदगा में 10 लाख के इनामी नक्सली सहित नव नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है. साथ ही भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं.
लोहरदगा के पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में भाकपा माओ0 संगठन के नक्सलियों के खिलाफ लगातार 12 दिनों तक विशेष अभियान के दौरान 10 बार नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई, नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया।
सुरक्षाबलों ने 10 लाख के इनामी बलराम उरांव समेत नौ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में शैलेंद्र नगेसिया, मारकुश नगेसिया, वीरेन कोरवा, मुकेश कोरवा, शैलेश्वर उरांव, बलराम उरांव, शीला खेरवार और दशरथ खेरवार को गिरफ्तार किया है ।
इसमें जोनल कमांडर बलराम उरांव पर दस लाख रुपये का इनाम है। बलराम के ऊपर 82 मामले दर्ज है।
नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए. एक इंसास रायफल, 315 बोर का रायफल, एक अमेरिकन रायफल, एक पिस्टल, 1678 जिंदा गोली, 21 मैगजीन, समेत कई अन्य सामान बरामद किया है एवं एक नक्सली को मार गिराया गया ।
10 लाख के इनामी नक्सली सहित 9 गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Leave a Reply