रांची : बुधवार को विधानसभा में विपक्ष ने पांच लाख नौकरी नहीं देने पर राजनीति से सन्यांस लेने की बात पर सीएम हेमंत सोरेन को घेरा। इस पर सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा की – ‘पांच लाख रोजगार देने की बात कही थी, सरकारी नौकरी देने का वादा नहीं किया’ ।
उन्होंने कहा की एक महीने के अंदर 20 हज़ार नियुक्ति करेंगे। अभी 7267 पदों पर भर्ती के लिए जेएसएससी को अधियाचनाएँ भेजी जा चुकी है और शेष 2898 पदों के लिए विज्ञापन निकला जा चूका है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कि राज्य में खिलाड़ियों को नौकरी में सरकार आरक्षण देने की घोषणा की।

भानुप्रताप शाही ने सीएम हेमंत सोरेन को टैग करते हुए ट्वीट कर कहा “मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी जैसे आपने सदन में पाँच लाख नौकरी को चुनौती दी क्या अपने द्वारा किया गया ट्वीट को भी चुनौती देंगे ? क्या समाचार पत्र में छपे न्यूज़ को चुनौती देंगे ? नहीं तो आप से ज़्यादा असत्य बोलने वाला मुख्यमंत्री दुनिया में नहीं होगा ! युवा को ठगा आपने ..”
साथ ही पांच लाख नौकरी वाले न्यूज़ की पेपर कटिंग शेयर की।
Leave a Reply