Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

2019 घोषणा पत्र में सीएम ने कहा था पुरानी पेंशन बहाल करेंगे; दुबारा उस वादे को दोहराया

रांची : मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे सरकारी कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।

सरकारी कर्मचारी संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के समक्ष कहा कि वर्तमान सरकार से उन्हें काफी उम्मीदें हैं। मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सदस्यों ने कहा कि राज्य में यह पहली सरकार है, जिसने हमारी मांगों पर सकारात्मक पहल करने की बात कही है।

अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी वर्तमान सरकार ने झारखंड प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा की है। सदस्यों ने मुख्यमंत्री के समक्ष कहा कि पूर्व में आपके द्वारा राज्य में पुरानी पेंशन बहाल करने निमित्त बयान पर अमल करते हुए राजस्थान आदि राज्यों ने पुरानी पेंशन स्किम को अमलीजामा पहनाने का कार्य किया है। आपके नेतृत्व में राज्य में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों के कई समस्याओं एवं मांगों पर सकारात्मक विचार किया गया है, आपकी सरकार की कार्य कुशलता का ही परिणाम है कि राज्य में पारा शिक्षकों की मांगों पर ऐतिहासिक निर्णय लिया जा सका है।

मौके पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे सरकारी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों को आश्वस्त किया कि वर्तमान राज्य सरकार आपकी मांगों को लेकर गंभीर है। आने वाले समय में नियमसंगत तरीके से आपकी उचित मांगो का निराकरण हमारी सरकार अवश्य करेगी।


मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी सभी मांगों एवं समस्याओं पर सरकार की नजर है। अपने निश्चय पत्र 2019 में हमने घोषणा की थी कि वर्ष 2004 के बाद सरकारी सेवा में नियुक्त होने वाले पदाधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करेंगे। हमारी सरकार अपने वायदे पर कायम हैं।

मुख्यमंत्री ने सदस्यों से कहा कि कर्मचारी बेवजह हड़ताल या धरने पर न बैठें। यह आपकी सरकार है, अपनी समस्याएं सरकार के समक्ष आप रखें। आपकी समस्याओं पर यथोचित सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *