रांची : भारतमाला परियोजना के अंतर्गत ओरमांझी से गोला होते हुए बोकारो तक एक्सप्रेस-वे बनने वाला है। परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी ने ओरमांझी-गोला-बोकारो एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दे दी है। यह एक्सप्रेस वे सड़क करीब 60 किलोमीटर लम्बी होगी। एनएचएआई ने इस सड़क के लिए टेंडर निकाल दी है। ओरमांझी-गोला-बोकारो एक्सप्रेस-वे का निर्माण में 2500 करोड़ की राशि खर्च होना है। इस राशि को भूमि अधिग्रहण, यूटिलिटीज शिफ्टिंग और फॉरेस्ट डायवर्जन में खर्च किया जाना है।
इस सड़क के लिए टेंडर निकाला गया है और फरवरी में ही कंपनी का चयन करके पांच महीने के अंदर ही सड़क निर्माण का कार्यादेश जारी किया जायगा।
एक्सप्रेसवे को दो हिस्सों में ओरमांझी से गोला और गोला से बोकारो के बीच बनाया जाएगा। इसके लिए दो वर्षों का लक्ष्य रखा गया है। एक्सप्रेस वे 90 प्रतिशत ग्रीन फील्ड बनेगा।रामगढ और बोकारो में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है। इस एक्सप्रेस वे को ओरमांझी टोल प्लाजा के करीब एक किलोमीटर आगे से शुरू किया जायगा जो सिकिदिरी पहाड़ी होते हुए गोला और फिर बोकारो के जैनामोड़ तक जायगी।
मालूम हो की जैना मोड से आगे चास तक करीब 20 किलोमीटर सड़क फोरलेन बन चुकी है और चास से धनबाद फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है।
ओरमांझी – गोला – बोकारो एक्सप्रेस वे बन जाने से रांची से बोकारो जाने में एक घंटे का समय लग सकता है ।
Information Courtesy : Hindustan Newspaper Dated : 2-3-22
Leave a Reply