Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

झारखंड : लकवाग्रस्त व्यक्ति ने वैक्सीन लेने के बाद ठीक होने का किया दावा

बोकारो : झारखंड के बोकारो के रहने वाले 55 वर्षीय एक व्यक्ति ने दावा किया कि वह पिछले 4 सालों से लकवा ग्रस्त थे और बोल नहीं पाते थे लेकिन 4 जनवरी को कोरोना के Covishield वैक्सीन लेने के बाद अपने अंगों को हिला डुला पा रहे हैं और बोल भी पा रहे हैं.

बोकारो जिले के सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार ने आश्चर्यच जताते हुए मेडिकल टीम को उस व्यक्ति की मेडिकल हिस्ट्री पता करने और विश्लेषण करने को कहा है.

बोकारो जिले स्थित सालगाडीह गांव के रहने वाले दुलारचंद मुंडा ने बताया कि 4 जनवरी को वैक्सीन लेने के बाद वे अपने पैरों को हिला डुला पा रहे हैं.

दुलारचंद मुंडा के परिवार वालों ने बताया कि 4 वर्ष पूर्व दुलारचंद एक दुर्घटना में लगवा ग्रस्त हो गए थे और अपने बात करने की क्षमता को खो चुके थे.

दुलारचंद मुंडा ने दावा किया है कि यह चमत्कार वैक्सीन लेने के कारण हुई है. वैक्सीन लेने के बाद से वह बोल सकते हैं और चल फिर सकते हैं.

स्वास्थ्य अधिकारी इसे अचंभित हैं. सिविल सर्जन ने कहा है कि 4 वर्षों के बाद अपने स्वास्थ्य परिस्थितियों से उबरे हैं. यह अविश्वसनीय है लेकिन वैज्ञानिकों को इसका पता लगाना चाहिए.

पेटरवार हेल्थ सेंटर के इंचार्ज ने कहा कि इस बारे में सही जानकारी तभी दी जा सकती है जब चिकित्सा जगत दुलारचंद मुंडा की बीमारी पर रिसर्च कर जानकारी प्राप्त करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *