रांची : झारखण्ड में जल्द पारामेडिकल कर्मियों की बरती होगी। झारखण्ड में नवसृजित 134 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों हेतु चिकित्सा पदाधिकारी एवं पारामेडिकल कर्मियों के कुल 1990 पदों का सृजन एवं 1990 पदों के प्रत्यर्पण को झारखण्ड कैबिनेट ने बुधवार को स्वीकृति दी है ।
झारखण्ड में होगी 1990 पारामेडिकल कर्मियों की भर्ती

Leave a Reply