Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

सीसीएल के मैराथन में दौड़े और जीते लाखों रूपये, 24 मार्च रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि

Photo Courtesy : https://blog.akbartravels.com/

रांची : कोल इंडिया रांची में मैराथन दौड़ कराने वाली है। इसमें विजेताओं को लाखों रूपये तक जीतने का मौका मिलेगा। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड रांची में 26 मार्च को मैराथन दौड़ करा रही है और इसमें चार कैटेगरी में पुरुष और महिला के लिए अलग अलग दौड़ आयोजित होगी। सभी कैटेगरी के विजेताओं पुरस्कार राशि 29 लाख 70 हज़ार रूपये हैं।

पुरस्कार की राशि

कौन ले सकता है मैराथन में भाग ?

भारत का कोई भी नागरिक जो 18 वर्ष से ऊपर है (5 किमी की दौड़ को छोड़कर ) मैराथन में भाग ले सकता है।

मैराथन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए https://www.centralcoalfields.in/ccl_marathon/ पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क

Sl. No.CategoryRegistration Fee
1Full Marathon1000/-
2Half Marathon750/-
310 KM300/-
405 KM100/-

रजिस्ट्रेशन का अंतिम तिथि 24 मार्च 2023 है।

मैराथन रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम मोराबादी से शुरू होगा और इसी पॉइंट पर समाप्त होगा।

एक प्रतिभागी एक ही कैटेगरी के दौड़ में भाग ले सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फीस नन रेफंडेबल है। एक से अधिक बार रजिस्ट्रेशन कराने पर रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया जायगा।

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक को क्लिक करें https://www.centralcoalfields.in/ccl_marathon/tnc2.pdf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *