Ranchi : झारखंड के पाकुड़ जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई और 31 से अधिक लोग घायल हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकुड़ सड़क हादसे को लेकर दुख जताया है. उन्होंने दुख जताते हुए कहा – “झारखंड के पाकुड़ में हुए बस हादसे से आहत हूं. इस दुखद घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायल जल्द स्वस्थ हों.”
साथ ही प्रधानमंत्री ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे की भी घोषणा की है.
PMNRF की ओर से प्रत्येक मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार मुआवजा दिया जाएगा. इसकी जानकारी पीएमओ के द्वारा दी गई है.
पाकुड़ में विपरीत दिशा से आ रही बस ने ट्रक को टक्कर मार दी थी जिसके कारण दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई थी जिसके कारण जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के साहिबगंज- गोबिंदपुर हाइवे पर कमरडीहा गांव के पास ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर हो गयी। आज सुबह हुए इस हादसे में करीब 17 लोगों की मौत की हो गई है। 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं । 60 यात्रियों के सवार थे।
Leave a Reply