Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

चतरा में कस्तुरबा गाँधी विद्यालय की छात्रा की विषपान से मृत्यु , 8 कार्यमुक्त

चतरा : कस्तुरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय गिद्धौर में दिनांक-25.07.2023 को अध्ययनरत छात्रा नेहा कुमारी द्वारा विषपान किए जाने के पश्चात मृत्यु हो गयी थी। छात्रा की मृत्यु की खबर पर उपायुक्त श्री अबु इमरान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी चतरा दिनेश कुमार मिश्र को लापरवाह व संलिप्त कर्मियों जिनके लापरवाही के कारण इस प्रकार की घटना हुई है उसपर नियमानुसार जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निदेश दिया।

उपायुक्त द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाइक और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से इस घटना को लेकर 24 घंटे के अंदर कारणपृच्छा कर जवाब मांगी गई है।

चतरा जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उपायुक्त के निर्देश के पश्चात कस्तुरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय में कार्य करने वाले वार्डेंन रेणु कुमारी, नीतू कुमारी, संगीता कुमारी सहायक शिक्षिका, सुनीता कुमारी शारीरिक शिक्षिका, संगीता कुमारी और ममता कुमारी प्रहरी, लेखापाल रंजित कुमार, आदेशपाल वासुदेव साव, को कार्यमुक्त कर दिया गया है और उचित न्याय हेतु आगे की भी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *