Ranchi : रेलवे ने फरवरी महीने से होने वाली एनटीपीसी सीबीटी-2 और ग्रुप डी सीबीटी-1 की परीक्षा को रद्द कर दिया है. अभ्यार्थी एनटीपीसी सीबीटी-1 रद्द करने की मांग कर रहे थे. अभ्यार्थियों ने मांग कर रहे हैं कि परीक्षा में धांधलेबाजी हुई है और 1 अभ्यार्थियों का कई पदों पर चयन हो गया है. अभ्यार्थी संशोधित रिजल्ट प्रकाशित करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही ग्रुप डी मैं सीबीटी 2 लेने के फैसले को वापस ले लेना की मांग कर रहे हैं . अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यार्थियों को रेलवे ने धमकी दी है कि उपद्रव करने वाले अभ्यर्थियों को रेलवे में नौकरी देने पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाएगा और पुलिसिया कार्रवाई की जाएगी.

आज रेलवे ने बताया कि समिति का गठन किया गया है जो अभ्यार्थियों के आरोपों और मांगों पर विचार करेगी. इसी कारण रेलवे ने 15 फरवरी से शुरू होने वाले एनटीपीसी सीबीटी 2 और 23 फरवरी से शुरू होने वाले ग्रुप डी की cbt-1 परीक्षा को स्थगित कर दिया है.

Leave a Reply