
रांची : रांची वालों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार चार्ली एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने वाली है. इसकी कुल लंबाई 2.34 किलोमीटर होगी. यह फ्लाईओवर सिरम टोली से राजेंद्र चौक से होते हुए मेकॉन गोल चक्कर तक तक बनेगा जोकि फोरलेन का होगा. इस फ्लाईओवर का डिजाइन भी तैयार कर लिया गया है.
एलिवेटेड फ्लाईओवर का डिजाइन मुंबई के सी लिंक ब्रिज जैसा बनाया गया है. गुरुवार को फ्लाईओवर के निर्माण के लिए कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है और इसके लिए 337.50 करोड़ रुपये स्वीकृति दी गई है.
राँची शहर अन्तर्गत बनने वाले “सिरमटोली चौक-राजेन्द्र चोक-मेकाॅन गोलचक्कर (कुल लंबाई-2.34 कि.मी.) पर चार लेन फ्लाईओवर /एलिवेटेड रोड एवं आर.ओ.बी. निर्माण कार्य (भू-अर्जन, युटिलिटी शिफ्टिंग इत्यादि कार्य हेतु रूपए 337,50,15,000/- (तीन सौ सैंतीस करोड़ पचास लाख पन्द्रह हजार) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।
फ्लाईओवर का निर्माण राजेंद्र चौक से शुरू होगा जो सिर्फ टोली चौक तक फोरलेन का होगा. फ्लाईओवर केबल स्टैड ब्रिज का होगा. राजेंद्र चौक से दो लाइन का रास्ता नेपाल हाउस की ओर जाएगा और एक दो लेन का रास्ता मेकॉन की ओर जाएगा.
सिरम टोली से राजेंद्र चौक तक फ्लाईओवर के निर्माण के लिए सवा एकड़ जमीन अधिग्रहित की जाएगी. राजेंद्र चौक से सिरम टोली फ्लाईओवर को योगदा सत्संग से बहु बाजार-कांटा टोली-कोकर फ्लाईओवर में जोड़ दिया जाएगा.
INPUT: DAINIK JAGRAN & PRABHAT KHABAR
Leave a Reply