रांची : कोरोना काल के दौरान स्कूल बंद होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहें हैं। बच्चों की पढ़ाई छूट रही है लेकिन रांची के एक शिक्षक ने बच्चों की पढ़ाई नहीं छूटे इसके लिए अपने कार को ही स्कूल बना डाला है और कार वाले स्कूल घर को लेकर बच्चों के बीच पहुँच जाते हैं।
जब टीचर के अंदर बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगाने की तो फिर वे किसी और चीज़ की फिर्क नहीं करते और शिक्षा का जोत जलाते रहते हैं। और जब गावं के गरीब और पिछड़े बच्चों को पढ़ाने की बात होती है तो वाकई ये कबीले तारीफ का काम है।
रांची जिले के नामकुम प्रखंड के अंतर्गत तेतरी राजकीय मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षक राजेश कुमार शिक्षक ने इन बच्चों के लिए अपने प्रयास और अपने पैसे से अपने कार को ही मोबाइल स्कूल में बदल दिया है। बच्चों का स्कूल आना मना है तो ये स्कूल को ही लेकर बच्चों के बीच पहुंच जाते हैं।
राजेश कुमार गणित के शिक्षक हैं और अपने स्कूल वाले कार में ब्लैक बोर्ड, दरी, मास्क और सेनेटाइजर लेकर सुबह गांव के मोहल्ले में पहुंच जाते हैं। और बच्चों को 9. से 12 बजे तक पढ़ाते हैं।
वे कहते हैं बच्चों के पास ऐंड्रोइड मोबाइल नहीं है,गरीब बच्चें हैं। वे ऑनलाइन क्लास नहीं कर सकते। कुछ वीडियो यूटूब में बच्चों को पढ़ने के लिए डाला था लेकिन सभी बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था। और बच्चे ऑनलाइन क्लास नहीं समझ पा रहें थे। ऐसे में मोहल्ले में जाकर बच्चों को पढ़ाने का निर्णय लिया। इसके लिए कोई चार्ज नहीं है क्योंकि सरकार हमको वेतन देती ही है।
Leave a Reply