Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

रांची की मेघा को मिला ‘International Education Awards 2022’

Ranchi : मेघा श्रीवास्तव को ‘International Education Awards 2022’ से नवाजा गया जो 30th dec 22 को होटल हयात रीजेंसी, गुड़गांव, दिल्ली में आयोजित हुआ था । मेघा श्रीवास्तव को यह पुरस्कार “best writer of the year” का लिए मिला हैं। इनकी कई रचनाएं नेशनल और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी शामिल हैं। मेघा रांची के नयासराय धुर्वा में रहती हैं और यह पुरस्कार पाने वाली बिहार झारखंड की पहली महिला हैं। इनकी विशेषता हैं की ये अपनी रचनाएं हमारी मातृभाषा में लिखती हैं। जिसके लिए उन्हें “stree one india women Achievement Award” से भी सम्मानित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *