Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

इस ट्रेन में चढ़ते ही कोच अटेंडेंट आपको बोलेंगे- जोहार, साथ ही ट्रेन के अंदर दिखेगी झारखंडी संस्कृति

रांची : झारखंड और बंगाल के बीच वंदे मातरम एक्सप्रेस ट्रेन चलने वाला है। रांची शहर से बंगाल के हावड़ा तक जाने वाली इस ट्रेन का मुझे बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। इस ट्रेन की खासियत यह होगी कि इस ट्रेन में झारखंड और बंगाल के संस्कृति को दर्शाया जाएगा। इस ट्रेन के जरिए झारखंड बंगाल की समृद्ध संस्कृति और विरासत को हम देख पाएंगे। सुना है कि एयर होस्टेस की तरह कोच अटेंडेंट होंगे साथ ही उनका पहनावा हमारे स्थानीय संस्कृति के अनुसार होगा। इस ट्रेन में चढ़ते ही यात्रियों का ‘जोहार‘ बोलकर स्वागत करेगी।

फिलहाल इसके कोच और इंटीरियर का निर्माण चेन्नई में चल रहा है। साथ इसके अंदर झारखंड और बंगाल की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों की तस्वीरें लगाई जा रही हैं। यह ट्रेन अप्रैल के बाद शुरू हो सकता है।

बंदे भारत हाई स्पीड ट्रेन से रांची से हावड़ा की दूरी 5 घंटे में तय की जा सकेगी। यह ट्रेन, रांची-कोलकाता शताब्दी एक्सप्रेस की जगह चलेगी। इस ट्रेन की औसत गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा है और इस ट्रेन में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ यात्री आरामदायक सफर कर सकते हैं।

तो फिर आपको इंतज़ार है ना इस ट्रेन का।

Pic Courtesy : Social Media

Blog by Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *