Ranchi : रांची के मोरहाबादी मैदान में अपराधियों के द्वारा गैंगवार के बाद प्रशासन ने सख्ती लगाते हुए पूरे मोराबादी मैदान में धारा 144 लगा दी है और वहां के सभी दुकानों को बंद करा दिया है. मोराबादी के दुकानदारों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था जो कि खत्म हो चुका है और अब आज सुबह 10:00 बजे से रांची नगर निगम इस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगा. नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम इसको लेकर तैयारी कर ली है. अगर दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध किया तो उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. सदर सीओ अमित भगत को मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है साथ ही 200 से अधिक पुलिस जवानों को लगाया गया है.

रांची नगर निगम के नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा है कि गरीब दुकानदारों को हटाना मकसद नहीं है लेकिन वहां अड्डे बाजी होती थी साथ ही वहां अतिक्रमण भी हो रहा था. इसलिए दुकानों को हटाना जाना जरूरी है . रांची नगर निगम वेंडर जोन बनाने वाला है जिसमें सर्वे कर इन दुकानदारों को हर हाल में जगह दी जाएगी.

रांची नगर निगम के नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा है कि गरीब दुकानदारों को हटाना मकसद नहीं है लेकिन वहां अड्डे बाजी होती थी साथ ही वहां अतिक्रमण भी हो रहा था. इसलिए दुकानों को हटाना जाना जरूरी है . रांची नगर निगम वेंडर जोन बनाने वाला है जिसमें सर्वे कर इन दुकानदारों को हर हाल में जगह दी जाएगी.
निगम ने कहा है कि विरोध करने पर दुकानदारों का सामान गुमटी ठेला या वेन जब कर लिया जाएगा साथ ही उन पर प्राथमिकी भी दर्ज किया जाएगा.
मैं अन्याय नहीं होने दूँगा : CP Singh
मोराबादी क्षेत्र के दुकान चलाने वाले लोग रांची के विधायक सीपी सिंह से मिले. उन्होंने कहा “झारखंड सरकार अपराध और अपराधियों को रोकने में लगातार विफल साबित हो रही है। हेमंत सरकार ने मोरहाबादी में चाय-फल एवं अन्य सारे दूकानों को हटाने का निर्देश दिया है। सरकार की नाकामी का ठीकरा इन गरीब दुकानदारों के सर पर क्यूँ ? मैं इन सभी के साथ अन्याय नहीं होने दूँगा।”

Leave a Reply