Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

कल से रांची टाटा रोड पर लगेगा टोल टैक्स, महंगा होगा रांची टाटा का सफर

ranchi-tata-road
Sample Image

रांची : रांची -टाटा राष्ट्रीय राजमार्ग-33 के बुंडू स्थित टोल प्लाजा से पांच दिसंबर से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण टोल टैक्स की वसूली करेगा।

रांची – टाटा (जमशेदपुर) का सफर 5 दिसंबर से महंगा होनेवाला है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 5 दिसंबर से बुंडू में बने टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की वसूली शुरू करने का फैसला लिया है। बुंडू टोल प्लाजा पर चौका से रामपुर तक 74 किमी की दूरी तक के लिए टोल टैक्स लिया जाएगा।

>> राजस्थान की ईगल कंपनी को मिला टोल वसूली का जिम्मा

>> 74 किलोमीटर दूरी (बुंडू टोल प्लाजा में चौका से रामपुर तक ) के लिए वसूला जायगा टोल टैक्स

>>दोपहिया वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त रखा गया है।

चार पहिया वाहन के लिए शुल्क
एक तरफ प्रवेश के लिए 100 रुपये
उसी दिन वापसी के लिए 150 रुपये
50 बार यात्रा के लिए पास 3350 रुपये वसूली जाएगी।

एलएमवी वाहन के लिए शुल्क
एक तरफ प्रवेश के लिए 15 0 रुपये
उसी दिन वापसी के लिए 245 रुपये
50 बार यात्रा के लिए पास 5410 रुपये वसूली जाएगी।

बस-ट्रक (2 एक्सल) के लिए शुल्क
एक तरफ प्रवेश के लिए 340 रुपये
उसी दिन वापसी के लिए 510 रुपये
50 बार यात्रा के लिए पास 11335 रुपये वसूली जाएगी।

3-एक्सल के लिए शुल्क
एक तरफ प्रवेश के लिए 37 0 रुपये
उसी दिन वापसी के लिए 555 रुपये
50 बार यात्रा के लिए पास 12365 रुपये वसूली जाएगी।

3-एक्सल के लिए शुल्क
एक तरफ प्रवेश के लिए 37 0 रुपये
उसी दिन वापसी के लिए 555 रुपये
50 बार यात्रा के लिए पास 12365 रुपये वसूली जाएगी।

4-6 एक्सल के लिए शुल्क
एक तरफ प्रवेश के लिए 535 रुपये
उसी दिन वापसी के लिए 800 रुपये
50 बार यात्रा के लिए पास 17770 रुपये वसूली जाएगी।

एक्सल या ज्यादा के लिए शुल्क
एक तरफ प्रवेश के लिए 650 रुपये
उसी दिन वापसी के लिए 975 रुपये
50 बार यात्रा के लिए पास 21635 रुपये वसूली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *