रांची : कोरोना का तीसरा लहर चल रहा है लेकिन कोरोना के कारण झारखंड में नियुक्ति प्रक्रिया प्रभावित नहीं होंगी। नियुक्ति प्रक्रिया में आ रही अड़चनों को दूर करने और खाली पड़े पदों के सृजन करने का निर्देश मुख्यमंत्री अधिकारियों को दिया है।
गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिया कि झारखण्ड में कोरोना की वजह से नियुक्ति प्रक्रिया प्रभावित ना हो। शिक्षा समेत सभी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया तेज की जाए। इस दिशा में पदों के सृजन के साथ इसमें आ रही अड़चनों को अविलंब दूर करें। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने का सरकार का संकल्प है।
Leave a Reply