रांची : देवघरवासियों के लिए अच्छी खबर है। देवघर के जसीडीह स्टेशन को पुनर्विकसित किया जाएगा। जसीडीह स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। प्रस्ताव के अनुसार करीब 600 करोड़ की लागत से जसीडीह स्टेशन को पुनर्विकसित किया जाने वाला है। आनेवाले समय में जसीडीह रेलवे स्टेशन का रंग रूप बदल जाएगा। प्रस्तावित नया जसीडीह स्टेशन में बाबा बैद्ययनाथ धाम मंदिर का स्वरुप देखने को मिलेगा। स्टेशन में स्थानीय कला – संस्कृति भी देखने को मिलेगी। आनेवाले 50 वर्ष को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने देवघर के जसीडीह का नया प्रस्तावित प्रारूप बनाया है। रेलवे स्टेशन में कई सारी सुविधाएँ मिलेंगी। स्टेशन पहुंचते ही लोगों को बाबा नगरी का आभास होने लगेगा।
कुछ ऐसा दिखेगा जसीडीह स्टेशन (जसीडीह स्टेशन का प्रस्तावित रीडेवलपमेंट का प्रारूप )











Leave a Reply