Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

बेघरों और फुटपाथ पर रहने वालों को आश्रय देगा यह रेस्क्यू वाहन, नहीं सोना पड़ेगा ठिठुरन में

Ranchi : अब रांची और झारखंड के अन्य जिलों में बेघर गरीबों को फुटपाथ और सड़कों पर रातें नहीं गुजारनी पड़ेगी. आज बुधवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगरीय प्रशासन निदेशालय द्वारा रांची नगर निगम को दो रेस्क्यू वाहन को सुपुर्द किया. आश्रय गृह संचालकों को रेस्क्यू वाहन की चाभी सौंपी गयी एवं निदेश दिया गया कि शहर के प्रमुख सड़कों , बाज़ार , रेलवे स्टेशन , बस स्टैंड जैसे जगहों पर नियमित रूप से भ्रमण कर बेघर व असहाय लोगों को आश्रय गृह तक पहुँचाया जाए .

राज्य में अभी भीषण ठंड के मौसम को देखते हुए निदेशक, नगरीय प्रशासन निदेशालय ,नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखण्ड के निदेशानुसार सभी निकायों द्वारा विशेषकर रात्रि में अभियान चलाया जा रहा है एवं खुले में सोने वाले बेघर व बेसहारा लोगों को आश्रय गृह में ले जाकर उन्हें जीने का सहारा दिया जा रहा है ।

दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत राज्य भर के विभिन्न नगर निकाय क्षेत्र में संचालित होने वाले आश्रय विहीनों के लिए स्थापित नि:शुल्क आश्रय गृहों की व्यवस्था को राज्य सरकार द्वारा पहले से अधिक चुस्त-दुरूस्त किया जा रहा है। इस विशेष अभियान को ठंड के मौसम के मद्देनजर अधिक तेजी के साथ कार्यरूप दिया जा रहा है ।


धुर्वा में डीएमए निदेशक विजया जाधव, भाo प्रo सेo एवं राज्य स्तरीय आश्रय गृह निगरानी समिति के अध्यक्ष श्री ए के पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से राँची नगर निगम क्षेत्र में संचालित विभिन्न आश्रय गृहों तक असहाय एवं बेघर आश्रयविहीनों को सुगमता से पहुंचाने हेतु 2 रेस्क्यू वाहन को रवाना किया गया। मौके पर सहायक निदेशक श्री योगेन्द्र प्रसाद , राज्य मिशन प्रबंधक श्री कुमार बम , एच डी एफ सी बैंक के क्षेत्रीय विपणन पदाधिकारी परविंदर सिंह तथा शाखा प्रबंधक शुभेश्वर झा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

झारखंड के विभिन्न नगर निकायों के अंतर्गत संचालित आश्रय गृहों की वर्तमान स्थिति

  • वर्तमान में राज्य के 32 नगर निकायों में स्थापित कुल 56 आश्रय गृहों में 1,585 बेड की व्यवस्था
  • रांची नगर निगम क्षेत्र में कुल 10 आश्रय गृहों का संचालन, जिनमें से 9 पुरूष व 1 महिला आश्रय गृह
  • राँची के आईटीआई बस स्टैंड, बकरी बाजार, बिरसा मुंडा बस टर्मिनल, धुर्वा बस स्टैंड, जगरनाथपुर, कर्बला चौक, रिम्स, एजी मोड़ डोरंडा तथा मधुकम में आश्रय गृहों का संचालन

आश्रय गृहों में सुविधाएं है नि:शुल्क

  • असहाय और जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क भोजन की सुविधा
  • स्नान एवं शौचालय की सुविधा
  • ठंढ से बचाव के लिए रूम हीटर, बेड, लॉकर, कंबल, आरओ फ्रेश वाटर आदि उपलब्ध

राजधानी रांची में नगर निगम में इन रैन बसेरों की निगरानी के लिए रांची नगर निगम के पांच अधिकारियों की टीम बनाई गई है। इसके अलावा तकरीबन 25 फील्ड स्टाफ को भी लगाया गया है। जो प्रतिदिन रात में रैन बसेरों का निरीक्षण करते है। जरूरतमंद व असहाय लोगों को रेस्क्यू कर आश्रय गृहों तक पहुंचाया जा रहा है ।
रांची में इन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल : 9835140079,9835133881, 9031918024,9199807177,9199996169

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *