रांची : राँची जिला अन्तर्गत “बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट (हुण्डरू)-हेथु-चन्दाघासी-रिंग रोड (कोचबांग) पथ का निर्माण होगा। हेमंत सोरेन कैबिनेट ने बुधवार को इसकी मंजूरी दे दी है। एयरपोर्ट से चंदाघासी के बीच रिंग रोड के र्निर्माण कार्य (पुल निर्माण एवं भू-अर्जन सहित)“ हेतु रू. 211,98,02,500/- (दो सौ ग्यारह करोड़ अठानवें लाख दो हजार पाँच सौ) मात्र का प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने की स्वीकृति दी गई।
इस रोड की कुल लम्बाई कुल लंबाई-6.950 कि.मी. होगी।
Leave a Reply