Ranchi : कांग्रेस नेता और जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी ने एक विवादित बयान दिया है. एक वीडियो में वे कहते नजर आ रहे हैं कि कंगना रनौत के गाल से चिकनी सड़क झारखंड में बनाने जा रहे हैं और झारखंड के आदिवासी बच्चे उस में चलेंगे.
विधायक इरफान अंसारी ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में 14 सड़कें बनाने को लेकर सरकार से मंजूरी दिलवाई है. इसी को लेकर उन्होंने फिल्म एक्ट्रेस कंगना राणावत पर सड़क निर्माण के बारे में बताते हुए विवादित बयान दिया है.
विधायक वीडियो में कह रहे हैं 14 महत्वपूर्ण सड़कें हैं जो फिल्म अदाकारा कंगना राणावत है उनके गाल से भी चिकनी बनाने जा रहा हूं. और हमारे आदिवासी बच्चे उस में चलेंगे, युवा वर्ग चलेंगे व्यवसायि चलेंगे.चकाचक सड़के बनेगी.
Leave a Reply